कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आईपीएल की तर्ज पर MPL (madhya pradesh premier league) की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन इसके शुरुआती मैचों में ही विवाद देखने मिला है जहां क्रिकेट देखने के दौरान स्टेडियम के अंदर जमकर लात-घूंसे चले। दर्शक दीर्घा में बैठे दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है। 

BREAKING: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को बड़ी जिम्मेदारी, विधानसभा चुनाव के लिए इस राज्य के बने प्रभारी

दरअसल श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित MPL क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा था। इस दौरान सभी दर्शक मैच का लुत्फ़ उठा रहे थे। तभी किसी बात को लेकर स्टेडियम में बैठे दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद सुरक्षा गार्ड ने दोनों पक्षों को क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड से बाहर कर दिया। फिलहाल थाने में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज नहीं की गई है। 

क्रिकेट खेलकर लौटा 10 वर्षीय छात्र, घर आकर लगा ली फांसी

गौरतलब है कि 15 जून को ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और BCCI के सचिव जय शाह, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग और ग्वालियर के नवीन क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन और नामकरण किया था।

इस दौरान जोरदार आतिशबाजी के साथ MPL का आगाज हुआ। इसी के साथ ग्वालियर को एक बड़ी खुशखबरी BCCI के सचिव जय शाह ने दी। उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही ग्वालियर में IPL के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट मैच दिए आयोजित किये जायेंगे। इसी एलान के साथ ग्वालियर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का सूखा खत्म होने के आसार दिखने लगे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m