बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दुनियाभर में लोगो का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने खुद ‘टाइगर’ को नाराज कर दिया है. दरअसल महाराष्ट्र के मालेगांव में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर-3’ के शो के दौरान एक मूवी थियेटर के अंदर पटाखे फोड़ने का मामला सामने आया है. पटाखे फोड़ने के बाद सिनेमा हॉल में अफरातफरी मच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस घटना को लेकर सलमान खान की प्रतिक्रिया सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक वीडियो के वायरल होने के बाद मालेगांव पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 112 और 117 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. एएसपी अनिकेत भारती ने कहा, “कल, कुछ लोगों ने फिल्म टाइगर 3 की स्क्रीनिंग के दौरान पटाखे फोड़े. उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है, मैं पुलिस की तरफ से अपील करता हूं कि कोई भी ऐसी हरकत न करे. मोहन थिएटर को भी नोटिस दिया गया है, जिसमें उनसे एहतियात बरतने को कहा गया है. अगर उनकी तरफ से कोई गलती हुई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए फैन्स की आलोचना की है. उन्होंने एक्स पर हॉल के अंदर आतिशबाजी करने की वीडिया शेयर करते हुए लिखा, “और हमें लगता है कि हम पागल नहीं हैं.” वहीं, यूजर ने राम गोपाल वर्मा की पोस्ट पर कहा है कि हर किसी की जान जोखिम में डालना,घिनौना काम है.
वीडियो वायरल देखने के बाद सलमान ने दी ये प्रतिक्रिया
अभिनेता सलमान खान ने सिनेमा हॉल के अंदर पटाखे फोड़े जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “मैंने टाइगर 3 के दौरान थिएटर के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुना, यह खतरनाक है. आइए खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म का आनंद लें. सुरक्षित रहें.”
फिर हुई Ankita और Vicky की लड़ाई, एक्ट्रेस ने कहा – भूल जा कि हम शादीशुदा हैं. आज से तू अलग, मैं अलग
बता दें कि यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर लगे बनी टाइगर 3 में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म रविवार को दिवाली के दिन रिलीज हुई है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पटाखें फूटने के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं. लोग कुर्सियों के ऊपर से कूद कर चिल्लाते हुए बाहर की तरफ निकलने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि गनीमत रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ वरना किसी को गंभीर चोंट भी आ सकती थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक