Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा बजट सत्र के 15वें दिन आज सोमवार (22 मार्च) को सदन की कार्यवाही के दौरान बिहार सरकार के मंत्री और राजद विधायक के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं देखने को मिला. सदन में लॉ एंड ऑर्डर और कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर हंगामा हुआ. सदन में ललित यादव ने पूरक पूछा जिसके जवाब देने के लिए मंत्री बिजेंद्र यादव खड़े हुए. इसी बीच, राजद विधायक भाई वीरेंद्र बीच में टिका टिप्पणी करने लगे. राजद विधायक के बीच में बोलने से मंत्री से गुस्से में आ गए. उन्होंने अपना जवाब रोकर कहा कि, महोदय ऐसे नहीं चलेगा.

आप ज्यादा काबिल हैं इनसे- बिजेंद्र यादव

राजद विधायक की टोटा-टोकी से परेशान बिजेंद्र यादव ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र से पूछा कि आपसे बेवकूफ हैं क्या ये (ललित यादव), आप ज्यादा काबिल हैं इनसे. मंत्री ने राजद विधायक को बीते दिन की याद दिलाते हुए कहा कि, जब आप समता पार्टी में थे तब हम देखे नहीं थे कि आप क्या क्या नारा लगाते थे. आप जहां हैं उसी के खिलाफ नारा देते हैं.

इस बीच स्पीकर ने कहा कि, जाने दीजिए, रहने दीजिए सारा भेद मत खोलिए. इस दौरान भी भाई वीरेंद्र कुछ बोल रहे थे. तो उन्हें चुप कराते हुए मंत्री ने कहा कि ,आप चुप रहिए. वहीं अध्यक्ष इस बीच हंसते हुए कहते रहे कि जाने दीजिए सब भेद नहीं खोलिए. इस वाक्या के दौरान मंत्री विजय चौधरी और शिक्षा मंत्री भी ठहाके लगाते हुए नजर आए.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी

इससे पूर्व विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर विधानसभा के बाहर हंगामा किया और विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. विपक्षी सदस्य बिहार में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने, आरक्षण के मुद्दे समेत अन्य मामलों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- ‘हर बार एक ही टेप रिकॉर्डर बजता है’, सदन में नीतीश सरकार पर फूटा तेजस्वी यादव का गुस्सा, कहा- ऐसे तो आगे नहीं बढ़ेगा बिहार