Bihar Monsoon Session: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन (बुधवार) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एसआईआर के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए। इस दौरान सीएम नीतीश का गुस्से भरा अंदाज भी देखने को मिला। उन्होंने भरे सदन में तेजस्वी यादव को बच्चा बताते हुए लालू और राबड़ी देवी के कार्यकाल की याद दिलाते हुए खूब खरी-खरी सुनाई।

तेजस्वी ने की SIR पर चर्चा की मांग

दरअसल तेजस्वी यादव ने विधानसभा में एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, वे एसआईआर का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन जिस प्रक्रिया से चुनाव आयोग इसे लागू कर रहा है, उस पर सवाल जरूर हैं। तेजस्वी ने कहा, “चुनाव आयोग ने आधार कार्ड को वैलिड नहीं माना है। केवल दो फीसदी लोगों के पास ही आवश्यक दस्तावेज हैं। 11 तरह के डॉक्यूमेंट्स मांगे जा रहे हैं। किसी भी पेपर के मामले में बिहार सबसे पिछड़ा राज्य है।

अरे छोड़ो ना, जाकर चुनाव लड़ोगे- सीएम नीतीश

इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा, “पहले क्या था? तुम्हारे पिता ने क्या किया? जब भी इन लोगों का कोई काम आता है, तो हम करवाते हैं। पहले किसी ने महिलाओं को कुछ दिया था क्या?” नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, “अरे छोड़ो ना, जाकर चुनाव लड़ोगे। सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन हमने अपना काम किया है। इसी को लेकर हम चुनाव में जाएंगे और एक-एक बात जनता को बताएंगे। अरे जानते हो, तुम तो बहुत छोटे थे उस वक्त। पटना शहर में शाम होते ही कोई घर से बाहर नहीं निकलता था, कहीं जाने का रास्ता नहीं होता था।” इस दौरान सदन में भारी बवाल होता रहा। विरोधी दल के नेता हंगामा करते रहे।

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले जेल जाएंगे लालू-राबड़ी और तेजस्वी! IRCTC होटल घोटाला में आज कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला