इमरान खान, खंडवा। लाडली बहना योजना से जुड़े मंत्री विजय शाह के मामले को लेकर खंडवा में कांग्रेस ने आज जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। केवलराम चौराहे पर हुए पुतला दहन के दौरान माहौल तब गर्मा गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं और एसडीएम के बीच तीखी नोंक-झोंक हो गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी को जब SDM ने मंत्री के जलते हुए पुतले पर पानी डालकर बुझाने को कहा।
खंडवा केवलराम चौराहे पर महिला कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेसियों ने मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने पहुंचे एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह ने फायर ब्रिगेड से पानी डालने के आदेश दिए। इसी बात पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और पानी की पाइप छीनकर एसडीएम की ओर मोड़ दी।
इस छीनाझपटी के दौरान एसडीएम भी पानी की बौछार में भीग गए, वहीं कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भी पानी गिरा। कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा, बाद में पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया।
कांग्रेस का आरोप है कि लाडली बहना योजना से जुड़े मुद्दे पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही, इसी के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की पदाधिकारी, शहर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और मोर्चा से जुड़े कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस ने कहा कि यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन था, लेकिन प्रशासन ने जबरन पानी डलवाया। कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रहेगी। लाडली बहना योजना से जुड़े मामलों में सरकार और मंत्री जवाबदेही से बच रहे हैं। जब तक कार्रवाई नहीं होगी, हमारा विरोध जारी रहेगा।
वहीं, SDM का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। पुतला जलाने के बाद चिंगारी से आग न भड़के, इसलिए पानी डलवा रहे थे।
इसे भी पढ़ें: जबलपुर अस्पताल में ‘चूहा कांड’ में जांच के आदेश, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- पेस्ट कंट्रोल वालों को नोटिस दिया गया
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



