बालोद. कुछ दिनों पहले जिले के पाटेश्वर धाम विवाद एवं तुएगोंदी में दो गुट के बीच हुए विवाद मामले में आज सर्व आदिवासी समाज, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, जनमुक्ति मोर्चा एवं छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने जिला बंद का आव्हान किया था. इस दौरान व्यापारी और छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के बीच मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
जिले के गुरुर, गुंडरदेही, दल्लीराजहरा एवं डौंडीलोहारा मुख्यालय में कुछ दुकानें खुली रहीं. गुंडरदेही मुख्यालय में बंद के दौरान मारपीट की गई, जिसमें कुछ व्यापारियों को काफी चोट आई है. बताया जा रहा है कि बंद के दौरान छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना जबरदस्ती दुकानों को बंद करा रही थी. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.
व्यापारियों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना हाथों में डंडा लेकर जबरदस्ती दुकानों को बंद करा रही थी, मारपीट के बाद गुंडरदेही में तनाव का माहौल बना हुआ है. व्यापारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक