धमतरी। धमतरी में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां आज खल्लारी थाना क्षेत्र के आमझर और मुहकोट के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली अपना सामान मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक अज्ञात नक्सली का शव बरामद किया है.

बता दें कि धमतरी जिला पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय खुद नक्सलियों के खिलाफ अभियान में शामिल होकर डीआरजी नगरी की टीम को कमांड कर रहे थे. मुठभेड़ के दौरान काफी देर तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रही. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की आशंका पुलिस जाता रही है. मौके से 1 नग एसएलआर समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है. वहीं मौके पर सर्च अभियान जारी है.

सुकमा में IED की चपेट में आने से दो जवानों की मौत

एसएसपी आकाश राव ने बताया कि थाना जगरगुंडा के अंतर्गत कैम्प सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी ड्यूटी के दौरान ट्रक और मोटर सायकल से टेकलगुडे़म कैम्प की ओर जा रही थी. सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किया था. आज दोपहर 3 बजे के करीब 201 कोबरा वाहिनी के जवानों को ले जा रहा ट्रक करीब आईईडी की चपेट में आ गया. इस दौरान ट्रक चालक और 1 जवान शहीद हो गए. शहीद जवान विष्णु आर त्रिवेंद्रम केरल और शैलेन्द्र कानपूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H