तेहरान। युद्धाभ्यास भी कभी-कभी खतरनाक हो जाते हैं. इसका अहसास आज ईरान की नौसेना को हो रहा होगा. ओमान की खाड़ी में चल रहे नौसेना के अभ्यास में एक मिसाइल जहाज को ही जा लगी, जिसमें तैनात 19 नौसैनिक मारे गए, वहीं 15 नौसैनिक घायल हो गए.

ईरान सेना की ओर से जारी बयान में रविवार को घटी इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि हिन्दीजान क्लास की सहायक जहाज कोनारेक निशाने के बहुत करीब थी. जहाज में सवार सैनिक दूसरे जहाज के लिए निशाना लगा रहे थे कि मिसाइल जहाज पर जा लगी.

ईरान की राजधानी तेहरान से 1200 किलोमीटर दूर ओमान की खाड़ी में पोर्ट ऑफ जस्क के करीब यह घटना हुई. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने स्थानीय अस्पताल में 12 नौसैनिकों को भर्ती किए जाने और 3 अन्य को आंखों में लगी चोट का इलाज किए जाने की बात कही है.

बता दें कि ईरान इस स्थल पर समय-समय पर नौसेना अभ्यास किया करता है. यह फारस की खाड़ी में रणनीति के लिहाज से महत्व वाले होरमुज जलडमरूमध्य के करीब है, जहां से दुनिया का 20 प्रतिशत तेल जहाजों के जरिए जाता है.