चंडीगढ़. त्योहारों के सीजन के मद्देनजर पंजाब पुलिस ने विशेष घेराबंदी और तलाशी मुहिम को जारी रखते हुए राज्यभर के सभी बस अड्डों पर लोगों की तलाशी ली. 28 जिलों में यह तलाशी अभियान चलाया गया. जिसके अंतर्गत पुलिस टीमों ने डॉग की मदद से बस अड्डों पर आने-जाने वाले लोगों की चैकिंग की. पुलिस टीमों ने वैरीफिकेशन के लिए संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है.

स्पेशल डी.जी.पी. (कानून- व्यवस्था) अर्पित शुक्ला के मुताबिक राज्य के अलग-अलग बस अड्डों में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के लिए 233 पैट्रोलिंग पार्टियां तैनात की गई थीं, जिनमें 3000 पुलिस कर्मचारी शामिल थे. राज्य के 152 बस अड्डों पर चलाए गए ऑपरेशन के दौरान 3142 व्यक्तियों की चैकिंग की गई.

इस दौरान पुलिस ने 32 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जबकि 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीमों ने आरोपियों के पास से 15,000 रुपये की ड्रग मनी, 15 ग्राम हैरोइन और 4 किलो भुक्की बरामद और अवैध शराब बरामद की है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें