रायपुर. आईपीएल का 12वां सीजन शुरुआत होने के बाद से धूम मची हुई है, लेकिन सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच के दौरान ही कुछ ऐसा हुआ कि लोगों को“चौकीदार चोर है” के नारे सुनाई देने लगा. ये नारे कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच देख रहे दर्शक लगा रहे थे. हालांकि इसमें राजस्थान रॉयल्स जीता हुआ मैच हार गया. अब इस मैच के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ऐसा वाक्या उस वक्त घटा जब राजस्थान बॉलिंग कर रही थी और पंजाब की टीम का 19वां ओवर पर बैटिंग कर रहा था. तभी अचानक टीवी पर कॉमेंटेटर की आवाज़ के साथ साथ एक तेज़ आवाज़ आयी जिसमें ये साफ सुना जा सकता है की “चोकीदार चोर है” ये एक अकेली आवाज़ थी जिसने पूरे स्टेडियम को गुंजा दिया और आवाज़ तेज़ होने लगी. आप वीडियो में भी साफ सुन सकते है कि स्टेडियम में कैसे चोकीदार चोर है की आवाज़ से गूंज रही है.
Crowd at IPL match yesterday saying "Chowkidar Chor Hai" 😲https://t.co/er8pgOQJgC
— Zainab Sikander (@zainabsikander) March 26, 2019
दरअसल राहुल गांधी अपने सभाओं में कहते है कि चौकीदार चोर है औऱ ये बात वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहते है. जिसके बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने नाम के आगे ही चौकीदार शब्द लिख लिया है. जिसके बाद से सभा बीजेपी समर्थक मैं भी चौकीदार हूं के कैंपेन के साथ इसे आगे बढ़ा रहे हैं.