अतीश दीपंकर, भागलपुर। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में भागलपुर के समीक्षा भवन में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विभिन्न मापदंडों पर भागलपुर जिला की प्रगति की समीक्षा की गई।

समीक्षा में अभियान बसेरा-2 दाखिल खारिज, ऑनलाइन दाखिल खारिज, दाखिल खारिज के मामले जो बिना कारण लंबित हैं, परिमार्जन प्लस, परिमार्जन प्लस (डिजिटाइल जमाबंदी के लिए), परिमार्जन प्लस (जमाबंदी हटाने के लिए), ई- मापी, डीसीएलआर कोर्ट, एडीएम कोर्ट के लंबित मामलों, सरकारी जमीन का सत्यापन सभी अंचलाधिकारी से बारी-बारी से की गई।वैसे अंचलाधिकारी जिनकी प्रगति निचले पायदान पर हैं, उन्हें 3 दिनों का समय दिया गया तथा सभी मापदंडों में 14 जनवरी तक सभी कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा के दौरान इस्मालपुर, नवगछिया, पीरपैंती, गोराडीह एवं रंगरा चौक की प्रगति अपेक्षाकृत कम पाई गई, जिसपर चेतावनी देते हुए विजय कुमार सिन्हा ने 14 जनवरी तक सभी लंबित मामलों का निष्पादन कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत लंबित मामलो की अधिकतर होने पर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी के विरोध कार्रवाई की जाएगी।

इसी क्रम में भागलपुर के टाउन हॉल में भी भूमि जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जनकल्याण संवाद में अंचल सीओ राजस्व कर्मचारी को फटकार लगाया। कार्यक्रम में पहुंचे भारी संख्या में जमीन संबंधी मामले पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि, जनता के साथ जो नियम के विरुद्ध काम करेंगे उसको संज्ञान में लेकर विभाग कार्रवाई करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि, सारे अधिकारी अलग-अलग नेचर के कुछ मामलों की भी तहकीकात करेंगे ।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, यह हमारी जिम्मेदारी है नई सरकार की नई पहल है। हम लोग बिहार की जनता का जो मूल समस्या है बिहार के लोगों के लिए भूमि का एक-एक इंच का महत्व है उस महत्व को रक्तरंजित करने वालों को हम लोग चिन्हित कर रहे हैं। खास कर भू-माफिया, और अंचल में राजस्व कर्मचारी को सख्त निर्देश दिया। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अंत में यह भी कहा, अभी तो यह शुरुआत है।

ये भी पढ़ें-  ‘ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए’, दिल्ली दंगा केस में उमर-शरजील को जमानत नहीं मिलने पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया