नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के सुदूर माइक्रोनेशियन द्वीप पर एयर नियूगिनी का एक यात्री विमान रनवे पर लैंडिंग के दौरान बेकाबू हो गया और रनवे से 160 मीटर आगे चलकर समुद्र में जा पहुंचा. विमान में करीब 36 यात्री और 11 क्रू मेंबर्स मौजूद थे. टि्वटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में स्थानीय लोग यात्रियों को नौका से निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. एयर नियूगिनी पापुआ न्यू गिनी की राष्ट्रीय विमानवाहक सेवा है.

एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि विमान माइक्रोनेशिया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहले ही यात्री विमान की समुद्र में आपात लैंडिंग हुई.

खास बात है कि विमान में सवार 35 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. इसकी जांच चल रही है. प्लेन खाड़ी में उस वक्त क्रैश हुआ, जब रनवे महज 160 यार्ड्स की दूरी पर था. सभी यात्रियों को अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज हुआ.

आपको बता दें कि ऐसे पहले ही भी हादसे हुए हैं. इस साल जनवरी में ही तुर्की में एक आश्चर्यजनक विमान दुर्घटना देखने को मिला था. तुर्की में यात्री विमान रनवे से फिसल कर ब्लैक सी में गिरते-गिरते बचा था. यह विमान उत्तरी तुर्की के एक एयरपोर्ट पर उतर रहा था. वहीं इस हादसे से 2009 के हडसन नदी पर यूएस एय़रवेज की फ्लाइट 1549 हादसे की याद दिला दी.

उस समय फ्लाइट 1549 परिंदों के झुंड से टकराने के बाद लड़खड़ाने लगी थी. हादसे के वक्त 155 यात्री सवार थे. इसे पायलट चेस्ली सलनबर्गर उड़ा रहे थे और जब इंजन ने काम करना बंद कर दिया है, तो उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को हडसन नदी में उतार दिया था. उस समय भी सभी यात्री बच गए थे.