महासमुंद. जिले में कल भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल गोपालपुर पहुंचे थे. जहां भेंट-मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल ने लोगों से मुलाकात की. लेकिन गोपालपुर स्कूल के बच्चों को शिक्षाधिकारी ने सीएम भूपेश बघेल से मिलने नहीं दिया. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल में तालाबंदी कर दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि, गोपालपुर स्कूल संचालित थी और स्कूली बच्चों को मुख्यमंत्री बघेल से मिलना तो दूर स्कूल से बाहर भी आने नहीं दिया गया. बच्चे पूरे स्कूल टाइम तक पढ़ाई कर रहे. सभी बच्चे मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे, लेकिन शिक्षा के अधिकारी ने स्कूल से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी थी, जिससे नाराज सैकड़ों स्कूली बच्चे और उनके परिजन स्कूल में तालाबंदी कर दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अब सवाल यह उठता है कि, जिस स्कूल में मुख्यमंत्री बघेल का आगमन हुआ था, उन स्कूल के बच्चों को आखिरकार मुख्यमंत्री भूपेश से मिलने क्यों नहीं दिया गया.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक