रामेश्वर मरकाम, धमतरी. प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर बुधवार दोपहर कुरुद स्थित भाजपा कार्यालय भवन में एक बैठक के दौरान मधुमक्खियों के चपेट में आ गए. जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. जिससे उनके समर्थक मंत्री के स्वास्थ्य की चिंता करने लग गए थे. उसके बाद मंत्री अजय चंद्राकर ने खुद ही लोगों को बताया कि वो पूरी तरह से ठीक है.
दरअसल चंद्राकर गाड़ाडीह में हाईटेक उद्यानिकी नर्सरी के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद कुरुद में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने भाजपा कार्यालय पहुंचे हुए थे. उसी दौरान मधुमक्खी अचानक उड़ने लग गए. जिससे बैठक तत्काल समाप्त करते हुए बाहर निकलने लग गए. खिड़की के पास बैठी मधुमक्खियों का झुंड अजय चंद्राकर पर टूट पड़ा और उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में करीब 12 से 15 जगहों पर अपना डंक मार दिया. जिससे वो घायल हो गए.
कार्यकर्ता तत्काल मंत्री को एक स्थानीय डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. जिसके बाद उनका इलाज किया गया. उसके बाद उन्हें रायपुर लाया गया. जहां उन्होंने अपने फैमिली डॉक्टर से इलाज करवाया. इसकी खबर उनके समर्थकों तक पहुंची जिसके बाद मंत्री अजय चंद्राकर के पास फोन कॉल आने लग गए. उसके बाद उन्होंने खुद अपने स्वास्थ्य के बारे जानकारी देते हुए कहा कि वो पूरी तरह से ठीक हैं. बता दें कि चंद्राकर के साथ मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं, उनके सुरक्षा बलों समेत मीडिया कर्मियों को भी मधुमक्खियों ने काटा था.