बिलासपुर। जोगी कांग्रेस की अधिकार यात्रा पहले ही दिन विवादों से घिर गई. बुधवार को पूरे प्रदेश मे जोगी कांग्रेस द्वारा अधिकार यात्रा​ निकाली गई. इसी कड़ी में बिलासपुर के गोलबाजार से भी अधिकार यात्रा निकाली गई. जो प्रदेश की जनता को न्याय दिलाने के लिए निकाली जा रही थी. लेकिन यह अधिकार यात्रा तब चर्चा में बन गई. जब इसमें शामिल सीनियर और जूनियर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. कार्यकर्ताओं के बीच जमकर गाली—गलौचा हुआ. मामला इतने पर ही शांत नही हुआ. इनके बीच विवाद इतना बढ़ा कि नौबत लात-घूंसो तक पहुंच गई. जब तक यात्रा में शामिल अमित जोगी कुछ समझ सकते तब तक तो इनके बीच जमकर लात—घूंसे चल चुके थे. इसके बाद जोगी ने सभी को शांत कराया.

इस सारे विवाद की वजह जोगी कांग्रेस के बीच दो गुटों के बीच धक्का-मुक्की होना बताया जा रहा है. जिसके बाद जोगी कांग्रेस के प्रदेश सचिव बंटी खान और युवा विंग के शहर अध्यक्ष ने एक होकर छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष टिकेश प्रताप सिंह को जमकर पीटाई कर दी.

ऐसे मे सवाल यह उठता है कि क्या विवाद की वजह यात्रा के दौरान धधक्का-मुक्की है या फिर कुछ और. कही यह आपने आप का जोगी के सामने बड़ा दिखाने की कवायत तो नहीं है. कारण चाहे जो भी हो लेकिन आज की इस यात्रा के दौरान चले लात घूंसो ने पार्टी के अन्दर चल रहे अंर्तकलह को खुलकर सामने ला दिया है.