बरनाला। पंजाब के बरनाला में आज बेरोजगार अध्यापकों और एनएचएम कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का जबरदस्त विरोध किया. उन्होंने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे वहां से नहीं हटेंगे. बेरोजगार अध्यापकों और एनएचएम कर्मचारियों ने सीएम चन्नी के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. पुलिस ने इन लोगों को सड़क से हटाने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई और धक्कामुक्की हो गई. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
पंजाब: शिक्षकों के धरने में पंजाब पहुंचे दिल्ली CM केजरीवाल, मोहाली में बोले- ‘अगर काम न करूं, तो लात मारकर भगा देना’
बरनाला में बेरोजगार अध्यापक, एनएचएम और दूसरे महकमों के कर्मचारी सुबह 11 बजे से आसपास ही बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बैठ गए थे. इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस-प्रशासन को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा. बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार बरनाला पहुंचे. यहां बरनाला, तपा और महलकलां में मुख्यमंत्री के तीन प्रोग्राम थे. पंजाब में मांगों को लेकर अलग-अलग महकमों के मुलाजिमों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. इसके बावजूद बेरोजगार अध्यापक और एनएचएम के कर्मचारियों ने तीनों ही जगह चन्नी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. महलकलां में सीएम का प्रोग्राम अनाज मंडी में था और प्रदर्शनकारियों ने वहां से 100 मीटर की दूरी पर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
पंजाब: पूर्व चीफ इंजीनियर सुरेंद्र पाल सिंह के ठिकानों पर छापेमारी, 6 करोड़ 70 लाख रुपए बरामद, जांच जारी
यहां तक कि पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को हटाना चाहा, तो वे सड़क पर ही लेट गए. इस दौरान पुलिस और शिक्षकों के बीच कई बार हाथापाई भी हुई. इस दौरान हुई धक्कामुक्की में कई लोगों की पगड़ियां उतर गईं. पुलिसवालों को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें