कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उस वक्त हंगामा हो गया जब जिला प्रशासन और कांग्रेस आमने-सामने खड़े हो गए. जहां सरकारी जमीन पर बने एक गैरेज को पिछले दिनों खाली करा चुकी प्रशासन की टीम आज भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो पाती उससे पहले ही वहां कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष वीर सिंह तोमर और क्षेत्रीय लोग आ गए. कांग्रेस नेता उनके समर्थक और स्थानीय लोग नारेबाजी करने लगे और कार्रवाई का विरोध करने लगे. कांग्रेस नेता वीर सिंह तोमर और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. कांग्रेस नेता ने इस कार्रवाई को भाजपा के इशारे पर की गई कार्रवाई बताया है.

इसे भी पढ़ें ः OBC आरक्षण मामले पर मची रार, याचिकाकर्ता के वकील ने कहा- सरकार ने ही रुकवाया है ओबीसी का आरक्षण

दरअसल, पूरा मामला लक्ष्मण तलैया हनुमान घाटी पर बने हनुमान मंदिर के पास का है. जहां शिंदे की छावनी लक्ष्मण तलैया घाटी के पास बने हनुमान मंदिर के नजदीक सरकारी जमीं पर अतिक्रमण कर बनाए गए गैराज को हटाने गए प्रशासन के अमले के साथ कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष वीर सिंह तोमर और स्थानीय लोगों की भिड़ंत हो गई. प्रशासन 14 हजार वर्गफीट सरकारी जमीन पर किए गया अतिक्रमण को हटाने गया था. इसी दौरान हंगामा हो गया. इस दौरान कांग्रेस नेता वीर सिंह तोमर और पुलिस अधिकारियों के बिच खूब झूमाझटकी हुई. उनके समर्थक और स्थानीय नेता जमकर हंगामा करते रहे, लेकिन प्रशासन ने भारी पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण हटा दिया.

इसे भी पढ़ें ः यहां मोहर्रम के जुलूस में हुई आपत्तिजनक नारेबाजी, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार, 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

एसडीएम के मुताबिक ग्राम आउखाना कलां के सर्वे नंबर 741 की बेशकीमती जमीन पर नासिर नाम के व्यक्ति ने गैराज बना लिया था. उसे प्रशासन ने पिछले दिनों 11 अगस्त को खाली करा लिया था और निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई. उधर कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष वीर सिंह तोमर का आरोप है कि ये बदले की भावना से भाजपा के इशारे पर की गई कार्रवाई है. यदि स्थानीय लोग नहीं आते तो ये लोग मंदिर भी तोड़ जाते.

इसे भी पढ़ें ः MP के 29 अफसर बनेंगे IAS और IPS, CM के डिप्टी सेक्रेट्री समेत इन अफसरों का होगा प्रमोशन, अगले हफ्ते UPSC को भेजा जाएगा प्रस्ताव

कांग्रेस नेता का यह भी कहना है कि ये सब निर्माण सरकारी पैसे से हुआ है. मंदिर सार्वजानिक है वहां भंडारा होता है. जहां सभी आते हैं, लेकिन प्रशासन भाजपा के इशारे पर कांग्रेसियों को निशाना बना रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जमीन पर मेरा कोई अतिक्रमण नहीं है, मैं मंदिर समिति का अध्यक्ष हूं. उन्होंने कार्रवाई को गलत बताया.

इसे भी पढ़ें ः पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल, MP के गृहमंत्री ने दी पाकिस्तान जाने की सलाह, बीजेपी ने सोनिया और राहुल से मांगा जवाब