सुशील सलाम,अन्तागढ़(कांकेर). पहले चरण के चुनाव मतदान से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह इलाज के दौरान शहीद हो गए. उनका इलाज बीएसएफ के ही कैंप में ही चल रहा था, लेकिन रेफर करने की तैयारी के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जबकि एक जिला पुलिस बल का जवान दिनेश गढ़िया घायल है. इसकी पुष्टि बीएसएफ के आईजी जयभगवान सांगवान ने की है.
शहीद जवान सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे. प्रथम चरण का चुनाव धुर नक्सल इलाका बस्तर में होना है जिसके लिए चुनावी ड्यूटी पर आए हुए थे. आज सुबह नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के गोमेगट्टा और गट्टाकाल के बीच एक के बाद एक 6 आईईडी ब्लास्ट किए थे. जिसमें बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए थे.
महेंद्र सिंह का इलाज कोयलीबेड़ा के बीएसएफ कैंप में ही चल रहा था, जन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की तैयारी चल रहा था, उससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए. बता दें कि प्रथम चरण का चुनाव 12 नवंबर यानि सोमवार को होना है. बस्तर का इलाका धुर नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है. जहां शांति पूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए जवानों की तैनाती की गई है.