Vote Adhikar Yatra: नवादा की जमीन आज मंगलवार (19 अगस्त) को विपक्षी गठबंधन की ताकत और तालमेल का गवाह बनी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी ‘वोट अधिकार यात्रा’ के तहत गयाजी से होते हुए जब नवादा पहुंचे तो मंच पर उनके साथ बिहार नता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खड़े थे। इस बीच भीड़ से उठती नारों की आवाजों के बीच तेजस्वी ने ऐसा बयान दे दिया, जिसने राजनीतिक हलचल तेज कर दी।
राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएं- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, आप लोग आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाएं और जल्द ही राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएं। तेजस्वी यहीं नहीं रुके। उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग को भी कठघरे में खड़ा कर आरोप लगाया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बहाने गरीबों और हाशिए पर खड़े लोगों के वोट काटे जा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि, लोकसभा में जो जीवित व्यक्ति थे, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बीजेपी चुनाव आयोग के साथ मिलकर गरीबों का वोट छीन रही है।
‘एक बिहार 100 पर भारी’
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी को भी निशाने पर लिया और कहा कि, मोदी जी नहीं जानते कि हम बिहारी हैं। एक बिहार 100 पर भारी है। हम लोग चूना को खैनी में रगड़ देते हैं। हम नया बिहार बनाएंगे। कोई भी जाति, वर्ग या धर्म का हो, तेजस्वी सबको साथ लेकर चलेगा। भीड़ ने इस बयान पर जमकर तालियां बजाईं और नारे लगाए।
बिहार को नई सोच-नई ऊर्जा की जरूरत
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब “अचेत अवस्था” में हैं और यह सरकार बीस साल पुरानी थक चुकी है। तेजस्वी का दावा था कि बिहार सबसे युवा राज्य है और अब यहां नई सोच, नई ऊर्जा और नई राजनीति की जरूरत है।
राहुल-तेजस्वी की जोड़ी पर टिकी निगाहें
नवादा की इस सभा ने साफ कर दिया कि राहुल गांधी की बिहार यात्रा सिर्फ कांग्रेस का कार्यक्रम नहीं, बल्कि महागठबंधन की ताकत का प्रदर्शन भी है। राहुल जहां चुनाव आयोग और बीजेपी की रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं तेजस्वी उन्हें प्रधानमंत्री पद का चेहरा बताकर विपक्षी राजनीति को धार देने की कोशिश में हैं।
ये भी पढ़ें- नवादा में ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान हादसा, राहुल-तेजस्वी के काफिले ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें