चंद्रकांत/बक्सर: जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में सोमवार को वाहन जांच के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जब एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश में पुलिस जवान उसके साथ लगभग 20 मीटर तक घिसटता चला गया. घटना में जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
वाहन जांच कर रही थी पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को पुलिस टीम सड़क पर वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन युवक ने पुलिस की अनदेखी कर भागने की कोशिश की. सिपाही शहाबुद्दीन ने बाइक को पकड़कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार और झटके से वह संतुलन खो बैठे और बाइक के साथ सड़क पर घिसटते चले गए.
सिपाही के हाथ में लगी गहरी चोट
घटना के बाद सड़क पर घिसटने के कारण सिपाही को हाथ में गहरी चोट लगी और उनकी वर्दी भी फट गई, जब तक अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक स्थिति गंभीर हो चुकी थी. घायल सिपाही को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने बताया कि घायल जवान की स्थिति फिलहाल सामान्य है और वह खतरे से बाहर है. बाइक सवार की पहचान की जा रही है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें