स्पोर्ट्स डेस्क. हंबनटोटा में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को लो–स्कोरिंग मैच में 9 विकेट से हराकर सीरीज को 2–1 से अपने नाम कर लिया. इस मैच में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने घटक गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. चमीरा को वानिंदु हसरंगा (सात रन देकर तीन विकेट) और लाहिरू कुमारा (29 रन देकर दो विकेट) का भी साथ मिला जिससे श्रीलंका ने विपक्षी टीम को 22.2 ओवर में 116 रन पर समेट दिया.

महिंद्रा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने पाथुम निसंका (51) और दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 56) के अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट की 84 रनों की साझेदारी से 16 ओवर में एक विकेट पर 120 रन बनाकर जीत दर्ज किया. इस जीत की नींव चमीरा ने नौ ओवर में 63 रन देकर रहमत शाह, कप्तान हसमतुल्लाह शहीदी, मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जदरान को आउट किया.

बता दें कि, चमीरा अब तक 43 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 34.67 की औसत से 46 विकेट चटकाए हैं. चमीरा ने इस सीरीज में छह विकेट अपने नाम किए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए चमीरा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. चमीरा ने दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में वापसी की थी.