देहरादून। देशभर में आज यानी 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व की धूम मची हुई है। विजयदशमी पर्व, जिसे दशहरा के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और इसे हर साल रावण के पुतले का दहन करके मनाया जाता है। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस शुभ अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी है।  

Uttarakhand News: प्रांतीय सिविल सेवा में चयनित अभ्यर्थियों ने CM धामी से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कही ये बड़ी बात

उत्तराखंड के सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक विजयादशमी के पावन पर्व की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पर्व जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश देता है।” आइए, “हम सभी सत्य और न्याय के पथ पर चलते हुए मानवता के कल्याण की भावना से प्रेरित होकर आगे बढ़ते रहें।”

धामी ने कहा कि भगवान श्रीराम हम सभी को अपने भीतर व्याप्त अहंकार, क्रोध और लोभ रुपी रावण के विनाश का सामर्थ्य और अपने समस्त मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन का सामर्थ्य प्रदान करें।