हेमंत शर्मा, इंदौर। Dussehra 2025: विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होता है। हर साल विजयादशमी पर सीता का अपहरण करने वाले रावण का दहन किया जाता है। लेकिन इस बार रावण की जगह उन अपराधी महिलाओं का पुतला जलेगा, जिन्होंने अपने पति या मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। 

रावण की जगह ‘मॉडर्न कलयुगी शूर्पणखाओं’ का दहन

दरअसल, इंदौर में पुरुषों के समर्थन में आवाज उठाने वाला संगठन यह काम करने जा रहा है। इसका एक पोस्टर भी सामने आया है जिसमें दशानन की जगह ‘मॉडर्न कलयुगी शूर्पणखाओं’ का दहन करने की बात लिखी गई है। इसमें दस सिर की जगह 11 मुख में सोनम रघुवंशी, मुस्कान, निकिता सिंघानिया की तस्वीर लगी हुई है।

नीले ड्रम वाली मुस्कान समेत कातिल पत्नियों की तस्वीर

पौरुष नामक एक संस्था है, जिसकी ओर से यह पोस्टर जारी किया गया है। इसमें संस्कृत में श्लोक लिखा है- “नारि सुभाउ सत्य सब कहहीं | अवगुन आठ सदा उर रहहीं।” इसी के साथ सोनम रघुवंशी, निकिता सिंघानिया, मुस्कान, सुष्मिता, हंसा पटेल, चमन (गुड़िया), प्रियंका, सूचना सेठ, हर्षा पाडियार, रविता कश्यप और शशि नाम की महिला अपराधियों की तस्वीर है। सोनम रघुवंशी की तस्वीर सबसे बड़ी लगाई गई है।

2 अक्टूबर को जलेगा ‘शूर्पणखाओं‘ का पुतला

पौरुष संस्था ने इसी के साथ शूर्पणखा दहन कार्यक्रम की जानकारी भी दी है। पोस्टर में पुतला जलाने के लिए 2 अक्टूबर, गुरुवार को शाम 4 बजे से साढ़े 6 बजे का समय निर्धारित किया गया है। पुतला दहन की जगह इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा स्थित महालक्ष्मी नगर के मेला ग्राउंड बताया गया है।

पत्नी पीड़ित संस्था है ‘पौरुष’

बता दें कि ‘पौरुष’ एक पत्नी पीड़ित संस्था है, जिसका पूरा नाम ‘पीपुल अगेंस्ट अनइक्वल रूल्स यूज्ड टू शेल्टर हैरासमेंट’ है। ये वह संस्था है जिसमें पत्नी पीड़ित पुरुष अपनी पत्नियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

सोनम ने बेल के लिए लगाई अर्जी

वहीं दूसरी तरफ हाई प्रोफाइल हनीमून मर्डर केस में शिलांग पुलिस 790 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर चुकी है। सोनम ने जमानत के लिए कोर्ट में  अर्जी लगाई है। ईस्ट खासी हिल्स पुलिस की जांच पर आपत्ति लेते हुए बेल के लिए अर्जी लगाई है। 790 पेज के चार्जशीट में कई खामियों पर आपत्ति लेते हुए सोनम के वकील ने शिलांग लोकल कोर्ट में जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए अर्जी दाखिल की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H