दिल्ली में पीएम मोदी और सोनिया गांधी का कार्यक्रम रद्द

दिल्ली के लाल किला मैदान पर श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित विजयादशमी उत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हुईं। राष्ट्रपति ने प्रतीकात्मक रूप से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। उन्होंने कहा कि मानवता अच्छाई की जीत से फलती-फूलती है और भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक है।

विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि जब आतंकवाद का दानव मानव जाति पर आक्रमण करता है, तो उसका वध करना आवश्यक हो जाता है। भारतीय सेना द्वारा किया गया ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक है। इसके लिए हम भारत माता की रक्षा करने वाले प्रत्येक योद्धा को नमन करते हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं।

बारिश के चलते पीएम मोदी का कार्यक्रम रद्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहली बार पूर्वी दिल्ली में दशहरा पर्व देखने जाना था। लेकिन वहां बारिश की वजह से कार्यक्रम रद्द हो गया है। यह कार्यक्रम आईपी एक्सटेंशन स्थित श्रीरामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ में तय था। खबर है कि बारिश की वजह से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का भी कार्यक्रम रद्द हो गया है।

जलाए गए चार पुतले

इस रामलीला कमेटी की खास बात है कि इस बार यहां दहन के लिए तीन की जगह चार पुतले जलाए गए हैं। रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के अलावा चौथा पुतला पहलगाम के आतंकियों का है, जिसे जलाया गया।

एनसीआर के कई शहरों में रावण दहन

गुरुग्राम के गौशाला ग्राउंड में दशहरा मेला समिति द्वारा आयोजित दशहरा कार्यक्रम में बुराई और असत्य के प्रतीक रावण कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन हुआ।

फरीदाबाद में दहन से पहले ही जमीन पर गिरे पुतले

फरीदाबाद में एनआईटी दशहरा मैदान में रावण दहन नहीं हुआ। रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले दहन होने से पहले ही तीनों पुतले एक-एक कर जमीन पर गिर गए। दशहरा कमेटी ने लगभग 1 घंटे तक पुतले जलाने का प्रयास किया। लेकिन दहन नहीं हो पाए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m