चंडीगढ़ में शनिवार को दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर के 31 स्थानों पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। शहर के प्रमुख मैदानों और पार्कों में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, जिसके बाद विशाल पुतलों का दहन किया जाएगा। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
शहर में सबसे ऊंचा रावण सेक्टर-46 में जलेगा। इसके अलावा सेक्टर-17 और सेक्टर-34 के ग्राउंड में भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा सेक्टर-17 के कार्यक्रम में पहुंचेंगे। शहर में कई जगहों पर शोभायात्राओं का आयोजन होगा। दशहरा ग्राउंड में राम और रावण की सेना पहुंचेगी। शाम में पुतलों का दहन होगा।
दशहरा पूजन दोपहर 12 बजे के बाद
सेक्टर-30 के श्री महाकाली मंदिर स्थित भृगु ज्योतिष केंद्र के प्रमुख बीरेंद्र नारायण मिश्र ने बताया कि 12 अक्तूबर को नवमी सुबह 10 बजकर 59 बजे तक है। इसके बाद दशमी तिथि हो जाएगी। दशहरा का पूजन दोपहर 12 बजे के बाद होगा। इस दिन शस्त्र और शास्त्र दोनों की पूजा होती है। उन्होंने बताया कि अपराजिता देवी की पूजा भी की जाती है। 13 अक्तूबर को सुबह 9 बजकर 9 मिनट तक दशमी है। इसलिए दशहरा 12 अक्तूबर को मनाई जाएगी। 12 अक्तूबर की शाम को 5 बजकर 50 मिनट पर सूर्यास्त है। पुतला दहन प्रदोष काल में किया जाता है।
यहां आज रावण का होगा दहन

सेक्टर- 29 ग्राउंड नजदीक पंप
दशहरा ग्राउंड सेक्टर-46
ओसीएफ ग्राउंड सेक्टर-29
रामलीला ग्राउंड नजदीक ईडब्ल्यूएस सेक्टर-38 वेस्ट
सब्जी मंडी ग्राउंड सेक्टर-49 नजदीक रायन इंटरनेशनल स्कूल
सेक्टर-34 के सामने ग्राउंड नजदीक स्टेट लाइब्रेरी
चौधरी भोपाल सिंह मेमोरियल भवन स्टेडियम ग्राउंड बुड़ैल
रामलीला ग्राउंड सेक्टर-27
सुभाष नगर ग्राउंड, मनीमाजरा पुलिस स्टेशन के सामने
सेक्टर 7 के आर्य समाज मंदिर के पास सेक्टर-7
शनि मंदिर मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड के पास
सब्जी मंडी ग्राउंड राम दरबार नजदीक तू ही तू मंदिर
सीपीडब्ल्यूडी ग्राउंड मकान नंबर 1122 से 1131 सेक्टर-7बी चंडीगढ़
आरबीआई ग्राउंड सेक्टर-30ए
ईडब्ल्यूएस ग्राउंड बीडीसी सेक्टर-26
रामलीला दशहरा ग्राउंड मंडी ग्राउंड नजदीक मस्जिद पार्किंग रामदरबार
शनि मंदिर ग्राउंड मनीमाजरा
नजदीक शिव मंदिर सुभाष नगर मनीमाजरा
नजदीक वाल्मीकि मंदिर ग्राउंड सेक्टर-24
दशहरा ग्राउंड सेक्टर-48
ओपन दशहरा ग्राउंड, बैक साइड इस्लामिक मदरसा मलोया
रामलीला ग्राउंड सेक्टर 56 नजदीक स्पोर्ट कांप्लेक्स
रामलीला ग्राउंड सेक्टर-43
मंडी ग्राउंड सेक्टर 45
एजी ग्राउंड सेक्टर 41
रामलीला ग्राउंड सेक्टर 40 नजदीक सामुदायिक केंद्र
ग्राउंड मकान नंबर 1084 से 1080 सेक्टर-40बी
दशहरा ग्राउंड नजदीक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-56
मिल्क कॉलोनी धनास नजदीक सामुदायिक केद्र
सर्कस ग्राउंड सेक्टर-17
दशहरा ग्राउंड नजदीक लॉ डिपार्टमेंट पीयू
- कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए लगातार सम्मेलन कर रहा NDA, सरकार की योजनाओं का किया जिक्र
- पूर्णिया में दुर्गा प्रतिमा तोड़ने पर बवाल, गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ कर की आगजनी और फायरिंग, एक युवक घायल
- केंद्रीय मंत्री की अचानक बिगड़ी तबीयत,डॉक्टरों की टीम लगातार कर रही निगरानी, जल्द स्वस्थ होने की कामना की
- खंडवा में आवारा कुतों का आतंक: रास्ते से जा रहे 11 लोगों को काटा, 5 अस्पताल में भर्ती
- आशुतोष राणा पहुंचे विदिशाः साहित्यकार आनंद श्रीवास्तव मालवी की पुस्तक का किया विमोचन, आलोक श्रीवास्तव भी रहे मौजूद