कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा दशहरा मिलन एवं महिला सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें 51 महिला एवं समाज सेवी और निशुल्क शिक्षा देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर शामिल हुए।

दरअसल, ग्वालियर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा हजीरा के कांच मील स्थित कम्युनिटी हॉल में दशहरा मिलन और महिला सम्मान समारोह आयोजन रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी शामिल रहे। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तीन सालों से निरंतर सभी समाज की महिलाओं के सम्मान का काम करता हुआ आ रहा है।

सड़क दुर्घटना में आरक्षक घायलः मारपीट के आरोपी का एमएलसी कराने आ रहे थे, आरोपी भी घायल

इसी उपलक्ष में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महिला को सिलाई मशीन देने का संकल्प लिया था। जिससे महिलाओं के रोजगार के लिए कुछ आमदनी हो सके और इसी संकल्प को पूरा करते हुए इस समारोह में 51 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया। एवं निशुल्क शिक्षा देने वाले शिक्षकों और समाज सेवियों ऐसे 21 लोगों को भी सील्ड देकर सम्मानित किया गया।

वहीं कार्यक्रम में पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की पूरी टीम को महिलाओं के सम्मान के लिए बधाई और धन्यवाद किया। मध्य प्रदेश की दो विधानसभाओं पर उपचुनाव की तारीख ऐलान होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा, दिन में मुगरी लाल के सपने देखने को किसी ने माना तो नहीं किया देखें। परिणाम तो हम जीतेंगे। काम हम लोग करते हैं। लोगों की सेवा हम करते हैं। चुनाव हम सफल पाएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m