संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी। असत्य पर सत्य की जीत सदा होती रही है. इसी विश्वास के साथ प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुंगेली जिले के लोरमी के हाईस्कूल मैदान में आज विजयादशमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोरोना के चलते रावण के पुतले को भी मास्क पहनाया गया और बचाव को लेकर पोस्टर भी लगाए गए हैं. इस तरह दशहरा के अवसर पर कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया.
दरअसल इस वर्ष बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेला और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी नहीं किया गया है. इस मौके पर बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हाईस्कूल में कोरोना रूपी रावण का दहन किया जाएगा.
इसे लेकर नवजीवन दशहरा समिति के सदस्य जितेंद्र पाठक ने बताया कि आज शाम 5:30 बजे कोरोना रूपी रावण का दहन किया जाएगा. ताकि सालों से हाईस्कूल मैदान में रावण दहन करने की चली आ रही परंपरा बनी रहे. ऐसे में कोरोना संक्रमण के लिए जारी नियमों का पालन करते हुए सांकेतिक रूप में रावण दहन किया जा रहा है. इस कोरोना रूपी रावण के मुंह मे मास्क लगाया गया है. साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए अभी मास्क ही वैक्सीन है, दो गज की दूरी, कोरोना से दूरी का स्टिकर लगाकर बचाव का संदेश भी दिया गया है.