रायपुर। शंकर नगर स्थित अशोक रत्न सोसायटी में दशहरा पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में सोसायटी के बच्चों ने रामलीला की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने सबका मन मोह लिया. उसके बाद श्रीराम ने अपने तीर कमान से रावण का दहन किया.

इस अवसर पर सोसायटी के लोगों ने एक मेले का भी आयोजन किया, जिसमें अलग-अलग स्टॉल व्यंजन, गेम्स, बूटीक के स्टॉल लगाकर मनोरंजन को कई गुना बढ़ा दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरती ग्रुप के चेयरमैन राजीव अग्रवाल सम्मिलित हुए.

आपको बता दें कि अशोक रत्न छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी और विकसित टाउनशिप है. इस परिसर में लगभग 1200 से ज़्यादा परिवार एक साथ मिलकर रहते है. जहां गणेश पूजा, दुर्गा पूजा, नवरात्रि, दीवाली, सरस्वती पूजा जैसे छोटे-बड़े सभी त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.