अभिषेक सेमर, तखतपुर। नगर में इन दिनों खराब सड़क और धूल के गुबार से लोगों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। नगरवासी सहित व्यापारी खराब सड़क के कारण उठ रही धूल और डस्ट के चलते गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। अब सवाल ये उठता है कि धूल और ट्रैफिक जाम की समस्या से आखिर कब तक तखतपुरवासियों को निजात मिलेगी। वहीं नगर के जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या की कोई सुध नहीं ले रहे हैं।

बता दें कि नगर के बेलसरी से मंडी चौक और गौरव पथ से तहसील चौक तक जगह जगह खराब सड़क के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण सड़कें उखड़ते जा रही है, जिससे नगर के मुख्य मार्गों समेत गौरव पथ में जगह जगह गड्ढों में दिखाई देने लगे हैं। इस पर वाहनों और लोगों का पैदल चलने में मुश्किल हो रहा है और हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी प्रतिदिन इस सड़क से होकर अपने कार्यालय से आना जाना करते हैं लेकिन जर्जर और खराब सड़क को देखते हुए भी अनदेखा करते हैं। यही कारण है की खराब सड़को में कोई सुधार कार्य नहीं हो पा रहा है और लोग इसी खराब सड़क में जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर है।

भारी वाहन के चलने से सड़क पर धूल का गुबार उड़ता है और इस धूल की गुबार से लोगों को कई प्रकार की गंभीर बीमारी हो रही है। मनियारी पुल के सामने हुए गड्ढे इतने खतरनाक हो गए है कि आए दिन वहां बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होते हैं।

तखतपुर नगर के युवा व्यापारी गजेंद्र गुप्ता ने बताया की प्रतिदिन मौत के साए में व्यापार करने के लिए मजबूर है। जिम्मेदार इस पर संज्ञान नहीं ले रहे है। गजेंद्र गुप्ता पेसे से बर्तन व्यवसायी है और नगर के बजरंग नगर में बर्तन का व्यवसाय करते हैं। पिछले एक साल से अधिक समय से उनकी आवाज बैठ गई है और वो पहले जैसा नहीं बोल पाता है। गले की परेशानी को लेकर जब डॉक्टर के पास ईलाज कराने पहुंचे तब डॉक्टर ने बताया की सड़क में उड़ रही धूल, डस्ट और गाड़ियों से निकलने वाले धुएं एलर्जी हुई इस कारण ये से प्रॉब्लम होना बताया। गजेंद्र गुप्ता गले के इलाज के लिए लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं। अब वह शासन प्रशासन से सड़क की धूल और डस्ट से राहत दिलाने की अपील कर रहे हैं।

वही इस मसले में खंड चिकित्सा अधिकारी से डॉ. उमेश साहू से बातचीत की गई। उनसे धूल और वाहनों से निकलने वाले धुएं से मानव जीवन में होने वाली समस्या के बारे में पूछा गया तो डॉ. साहू ने बताया कि वाहन से निकलने वाले धुएं और सड़क में उड़ने वाली धूल से आम जनमानस के जीवन में काफी गहरा असर पड़ता है। लोगों को लंग्स और आंख की बीमारियों का खतरा काफी होता है। खतरनाक धुएं और धूल के कारण से दमा, टीवी, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है। वही आंखों में लगातार खराब धुएं और धूल जाने से रोशनी जाना सहित कई प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है। इससे बचाव के लिए धूल, डस्ट और धुएं से बचना चाहिए और हमेशा चश्मे और मास्क का उपयोग करना चाहिए।

ऑटो चालक ने बताया की खराब सड़क और धूल से हमको काफी दिक्कतों का समान करना पड़ता है। रोज इसी खराब सड़क से गुजरने के लिए मजबूर है, जिससे हमें और सवारी को जानमाल का खतरा बना रहता है। हम शासन और प्रशासन से मांग करते है कि सड़क का जल्द से जल्द मरम्मत कार्य करवाया जाए।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक