पुरषोत्तम पात्र गरियाबंद। गरियाबंद-नेशनल हाइवे में बाजा घाटी के पास रायपुर से लौटते वक्त वायरिंग शार्ट सर्किट होने से बीजेपी नेता के डस्टर वाहन में अचनाक आग लग गई. देखते ही देखते वाहन जलकर पूरी तरह खाक हो गया है.ये घटना शुक्रवार की दरम्यानी रात करीबन 12 से 1 बजे के बीच की है. डस्टर वाहन सीजी 05 आर 7711, बाजघाटी के पास जला है. आग लगने की भनक लगते ही चालक ने समझदारी से वाहन को सड़क किनारे कर दिया. जिसके कारण किसी को भी कोई नुकसान नही हुआ है.

बताया जा रहा है वाहन में भाजपा नेता हलमन्त ध्रुवा सवार थे, जो रायपुर से अपने ग्राम अमलीपदर, मूड़ागाव लौट रहे थे. घटना की वजह वायरिंग शार्ट होना बताया गया है.

मैनपुर थाना प्रभारी संतोष भूआर्य ने बताया कि वाहन जलने की सूचना देर रात को मिली थी. सुबह पुलिस ने वहां पहुंच कर तस्दीक की है. लेकिन घटना की जानकारी थाने में नहीं दी गई है. जांच में पता चला है कि वाहन अमलीपदर ऑटो डीलर मनीष जैन के नाम से रजिस्टर्ड है. ये भी पता चला है कि उक्त वाहन को हलमन्त ध्रुवा द्वारा खरीदी किया गया था. सम्पर्क कर घटना की सही जानाकरी पता की जा रही है.