दिल्ली विश्वविद्यालय के 30वें DUSU (Delhi University Student Election) चुनाव में इस बार रिकॉर्ड तोड़ 1.55 लाख से अधिक छात्रों ने मतदान किया। वोटिंग के बाद आज यानी 19 सितंबर की सुबह 8:30 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। अनुमान है कि दोपहर तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर इस साल कौन-सा छात्र संगठन दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र राजनीति में जीत का परचम लहराएगा।DUSU चुनाव में 7 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है और ABVP तीन पदों पर आगे चल रही है. अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान 4778 वोटों से लीड कर रहे हैं. आर्यन मान को अभी तक 9125 और NSUI की जोसलिन को 4347 वोट मिले हैं. 

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला गुरुग्रामः 5 बदमाशों ने बिल्डर ऑफिस पर की 30 राउंड फायरिंग, गैंगस्टर दीपक नांदल ने ली जिम्मेदारी

16 राउंड काउंटिंग के बाद वोटों की गिनती

प्रेसिडेंट पद के लिए

आर्यन मान (ABVP) – 21,854

जोसलिन नंदिता चौधरी (NSUI) – 9,973

अंजलि (AISA-SFI) – 4,414

वाइस प्रेसिडेंट

गोविंद तंवर (ABVP) – 16,013

राहुल झांसला (NSUI) – 22,770

सोहन (AISA-SFI) – 3,185

सचिव

कुणाल चौधरी (ABVP) – 18,506

कबीर (NSUI) – 12,419

अभिनंदना (AISA-SFI) – 7,672

जॉइंट सेक्रेटरी

दीपिका झा (ABVP) – 16,501

लवकुश भड़ाना (NSUI) – 13,996

अभिषेक (AISA-SFI) – 6,439

डूसू चुनाव के नौवें राउंड की मतगणना में एबीवीपी एक बार फिर बड़ा उलटफेर करते हुए सभी 4 पदों पर आगे निकल गई है। वहीं, एकमात्र उपाध्यक्ष पर आगे चल रही एनएसयूआई अब इसमें भी पिछड़ गई है।

9th round

ABVP

अध्यक्ष – आर्यन मान 1208

उपाध्यक्ष – गोविंद तंवर 1147

सचिव – कुणाल चौधरी 1394

संयुक्त सचिव- दीपिका झा 908

NSUI

अध्यक्ष – जोश्लिन नंदिता चौधरी 389

उपाध्यक्ष – राहुल झांसला 973

सचिव – कबीर 480

संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना 750

8 राउंड तक कुल मतदान

अध्यक्ष – 23407

उपाध्यक्ष – 23395

सचिव – 23399

संयुक्त सचिव- 23424

कुल नोटा- 9538

8 राउंड तक कुल नोटा

अध्यक्ष – 1255

उपाध्यक्ष – 2364

सचिव – 2972

संयुक्त सचिव- 2947

8th Round तक कुल वोट

ABVP

अध्यक्ष – आर्यन मान 10362

उपाध्यक्ष – गोविंद तंवर 7643

सचिव – कुणाल चौधरी 8353

संयुक्त सचिव- दीपिका झा 8009

NSUI

अध्यक्ष – जोश्लिन नंदिता चौधरी 5294

उपाध्यक्ष – राहुल झांसला 11606

सचिव – कबीर 6727

सातवें राउंड तक क्या है स्थिति?

DUSU चुनाव में 7 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है और ABVP तीन पदों पर आगे चल रही है. अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान 4778 वोटों से लीड कर रहे हैं. आर्यन मान को अभी तक 9125 और NSUI की जोसलिन को 4347 वोट मिले हैं. 

ABVP
आर्यन- 9125
गोविंद- 6651
कुनाल- 7437
दीपिका- 6796
NSUI
जोसलिन- 4347
राहुल झांसला- 9826
कबीर- 5724
लवकुश 5679

6 राउंड के किस पार्टी को मिले कितने वोट

एबीवीपी (ABVP)

  • अध्यक्ष = 8248
  • उपाध्यक्ष = 6019
  • सचिव = 6536
  • संयुक्त सचिव = 5936

एनएसयूआई (NSUI)

  • अध्यक्ष = 3814
  • उपाध्यक्ष = 8317
  • सचिव = 4719
  • संयुक्त सचिव = 5159

39.45 % रहा मतदान

36 कॉलेजों और विभागों में सुबह का सत्र सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक चला, जबकि आठ कॉलेजों में शाम का सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक हुआ। मतदान के बाद देर रात तक 43 मतदान केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVMs) मतगणना केंद्र पर पहुंच गईं। इनमें अब तक 1,33,412 मत दर्ज किए गए थे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 52,635 मतों की गिनती की जा चुकी है। इस बार का मतदान प्रतिशत लगभग 39.45% रहा। कुल मिलाकर 1.55 लाख से अधिक छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कामकाजी महिलाओं को बड़ी सौगात: CM रेखा गुप्ता ने 502 क्रेच का किया उद्घाटन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया नया नाम

मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राज किशोर शर्मा ने मतदान को सफल बताया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर लगातार निगरानी रखी गई और सीसीटीवी कवरेज सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त थीं। मतगणना के लिए विश्वविद्यालय खेल परिसर स्थित बहुउद्देशीय हॉल में पूरी तैयारी कर ली गई है।

पूरे दिन विश्वविद्यालय और आसपास के इलाकों में 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे। इनमें से कई पुलिसकर्मी बॉडी कैमरे पहने हुए थे। परिसरों की निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया। मतदान समाप्त होने के बाद, ईवीएम को सुरक्षित रूप से बहुउद्देशीय हॉल में रखा गया।

आसाराम का बेटा नारायण साईं जेल से बाहर आएगा, गुजरात हाईकोर्ट ने बीमार मां से मिलने दी 5 दिन की जमानत, रेप के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहा

NSUI बनाम ABVP: आरोप-प्रत्यारोप

मतदान के बीच राजनीतिक सरगर्मी भी तेज रही। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने EVM से छेड़छाड़ की। NSUI का दावा है कि हंसराज और किरोड़ीमल कॉलेज में ABVP उम्मीदवारों के नाम के आगे नीली स्याही के निशान पाए गए। हालांकि, ABVP ने इन आरोपों को “निराधार और हताशाजनक” करार दिया और दावा किया कि इस बार वे DUSU के सभी चार पदों पर जीत दर्ज करेंगे। इसी दौरान, किरोड़ीमल कॉलेज में तनाव की स्थिति भी देखने को मिली। दोपहर करीब 1:30 बजे NSUI अध्यक्ष रौनक खत्री लगभग 40 बाहरी लोगों के साथ कॉलेज परिसर में घुस आए। सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन जब भीड़ जबरन अंदर घुसी तो झड़पें शुरू हो गईं। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया।

Russia Earthquake: रूस में भीषण भूकंप, 7.8 की तीव्रता से डोली धरती, सुनामी का अलर्ट जारी; बीते 3 महीनों में 7 तीव्रता से ज्यादा के 4 भूकंप आए, देखें वीडियो

चुनाव मैदान में उतरे कौन-कौन से चेहरे?

चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें अंजलि (SFI–AISA समर्थित), अनुज कुमार, आर्यन मान (ABVP), दिव्यांशु सिंह यादव, जोसलीन नंदिता चौधरी (NSUI), राहुल कुमार, उमांशी, योगेश मीना और अभिषेक कुमार शामिल हैं। जोसलीन नंदिता चौधरी NSUI की उम्मीदवार हैं और वर्तमान में बौद्ध अध्ययन में ग्रेजुएशन कर रही हैं। वहीं, अंजलि वामपंथी संगठनों SFI और AISA की साझा उम्मीदवार हैं और इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय से पढ़ाई कर रही हैं। आर्यन मान, जो RSS समर्थित ABVP से उम्मीदवार हैं, एमए लाइब्रेरी साइंस के छात्र हैं।

ट्रंप का पश्चाताप या षड्यंत्र! अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर भारत और PM मोदी को अपने दिल के करीब बताया; बोले- रूस से तेल खरीदने के कारण मुझे…?

अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार…

अंजलि (बौद्ध अध्ययन विभाग)

अनुज कुमार (विधि केंद्र   II)

आर्यन मान (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग)

दिव्यांशु सिंह यादव (कैंपस विधि केंद्र)

जोसलिन नंदिता चौधरी, उर्फ जीतू चौधरी (बौद्ध अध्ययन विभाग)

राहुल कुमार (रामजस कॉलेज)

उमांशी (बौद्ध अध्ययन विभाग)

योगेश मीणा (कैंपस विधि केंद्र)

अभिषेक कुमार (सत्यवती कॉलेज)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक