रायपुर. प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) में 144 साल बाद महाकुंभ का आगाज हो चुका है. यहां योगी सरकार ने तगड़ी व्यवस्था की है. महाकुंभ मेले में छत्तीसगढ़ के 4 अपर कलेक्टरों की भी ड्यूटी लगाई गई है. महाकुंभ के दूसरे दिन आज पहला शाही स्नान हुआ, जिसमें साधु-संतों के साथ एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई.

प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज के अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन, जशपुर अपर कलेक्टर रामशीला लाल और सरगुजा अपर कलेक्टर रामसिंह ठाकुर की ड्यूटी 13 जनवरी से 26 जनवरी तक लगाई गई है. छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से मेले के दौरान लोगों को मार्गदर्शन देने और आपदा की स्थिति निर्मित होने पर राज्य के व्यक्तियों को सहायता करने छत्तीसगढ़ और प्रयागराज में प्रोटोकाल का कार्य करने रायपुर अपर कलेक्टर नवीन कुमार ठाकुर की ड्यूटी लगाई गई है. इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है.

प्रदर्शनी में साय सरकार की योजनाओं की दे रहे जानकारी

जारी आदेश के अनुसार, 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ शुरू होगा और 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का समापन होगा. इस कुभ मेला परिसर में छत्तीसगढ़ पैवेलियन (मण्डप) में सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई है, जिसमें अपर कलेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है.

देखें आदेश की कॉपी