गुजरात के द्वारका नगरी में स्थित भगवान कृष्ण का मंदिर प्रमुख चार धामों में से एक है. भगवान कृष्ण की यहां पूजा द्वारकाधीश के रूप में की जाती है.

मान्यता के अनुसार मथुरा में जन्म लेने वाले कृष्ण ने बसने के लिए द्वारका नगरी को चुना था. यही कारण है कि उनका नाम द्वारकाधीश भी है.
गोमती नदी और अरब सागर के तट पर स्थित मंदिर पूरे भारत में प्रसिद्ध है. इसी स्थान पर गोमती नदी अरब सागर से मिलती है.
मान्यता है कि कृष्ण की द्वारका नगरी अरब सागर में डूब गई थी. वहीं वर्तमान मंदिर का निर्माण भगवान कृष्ण के पोते ने करवाया था. मंदिर की कथा और इतिहास इस वीडियो में देख सकते हैं.

https://youtu.be/xR92T869WYk