स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत तो 19 सितंबर से है लेकिन अभी से आईपीएल की खबरें सुर्खियां बटोरने लगी हैं, सभी फ्रेंचाईजी टीमें अपनी अपनी ट्रेनिंग शुरू कर चुकी हैं, यूएई में सभी टीम ट्रेनिंग कर रही हैं, क्योंकि इस बार आईपीएल का आयोजन कोरोना के चलते यूएई में ही होगा, जिसे लेकर सभी टीम अपनी तैयारियों में जुटी हैं, और टीम के दिग्गज खिलाड़ी अलग अलग मामलों को लेकर बयान भी दे रहे हैं जो सुर्खियां भी बन रही हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल के इस सीजन के शुरुआत से ही सुर्खियों में है, आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने अब एम एस धोनी और टीम के अगले कप्तान को लेकर बड़ी बात कही है जो सुर्खियां बटोर रही हैं।

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने कहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स का अगला कप्तान तैयार करना पहले से ही एम एस धोनी के दिमाग में है।

एम एस धोनी ने सभी 10 सीजन में सीएसके की कप्तानी  अबतक की है, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम काफी सफल टीमों में से एक भी रही है, सुरेश रैना जो अपने निजी कारणों के चलते इस बार आईपीएल के पूरे सीजन से टीम से बाहर हो चुके हैं, वो टीम के उपकप्तान थे लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अबतक किसी भी खिलाड़ी को टीम का उपकप्तान नियुक्त नहीं किया है।

ब्रावो ने कहा कि एम एस धोनी को अब सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की चिंता है, ऐसे में वो अब एक टीम पर पूरी तरह से फोकस कर सकते हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार बेहतर प्रदर्शऩ को लेकर ब्रावो कहते हैं कि ये सभी की बदौलत है, टीम के खिलाड़ी, फ्रेंजाईजी मालिक, सभी मिलकर काम करते हैं,  जिससे ये टीम इतनी सफल रही है।

टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिनके पास काफी सालों का अनुभव है, हमारे पास बाहरी प्रेशर नहीं होता न ही कप्तान की तरफ से और सबसे बड़ी बात हमारे फैंस सबसे ज्यादा और सबसे अलग है जिससे हमें काफी सपोर्ट मिलता है, जिससे हमारी टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शऩ करती है।

गौरतलब है कि एम एस धोनी ने अभी हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और आईपीएल में खेल रहे हैं, जिस तरह से कहा जाता है कि एम एस धोनी विराट कोहली को बतौर कप्तान तैयार किया,  उसी तरह अब क्या एम एस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए भी कप्तान तैयार कर रहे हैं ये सवाल इन दिनों सुर्खियों में है, जिसे लेकर सीएसके के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने खुलकर अपनी बात कही है।