भोपाल। राजधानी के पिपलानी क्षेत्र में अवैध रुप से बनाए गए एक शॉपिंग काम्पलेक्स को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया गया। प्रशासन ने यह कार्रवाई मिली शिकायत की जांच के बाद की है।
बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया था उसे जन सहयोग गृह निर्माण सोसायटी के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने अवैध तरीके से बेच दी थी। सोसायटी के सदस्यों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी।
जिला प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की गई जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक माना जा रहा है। आपको बता दें यह शापिंग काम्पलेक्स 5000 स्क्वायर फीट जमीन पर बना था।