हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों की भीड़ हमेशा रहती है। ऐसे में कई लोग दर्शन करने से चूक जाने पर निराश हो जाते हैं। लेकिन मंदिर प्रशासन उन्हें ऑनलाइन दर्शन कराएगा। जिससे घर बैठे ही वे महामृत्युंजय जाप, पार्थेश्वर पूजन, पंचामृत पूजन, नर्मदा आरती, नर्मदा पूजन और जलाभिषेक करा सकेंगे। साथ ही मंदिर में आने पर भी आसानी से उन्हें दर्शन करने का मौका मिलेगा।
वीडियो लिंक से अभिषेक में हो सकेंगे शामिल
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से श्रृद्धालुओं को मंदिर प्रशासन की ओर से ऑनलाइन पूजा और अभिषेक करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। श्रृद्धालुओं को वेबसाइट पर पूजा के लिए तिथि व समय बुक करना होगा। बुक किये गए निर्धारित समय पर भक्त वीडियो लिंक के माध्यम से पूजा और अभिषेक में घर बैठे शामिल हो सकते हैं। इसके बाद स्पीड पोस्ट से घर बैठे प्रसाद पहुंचाने की व्यवस्था भी मंदिर प्रशासन करता है।
300 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट कर दर्शन के लिए बुक कर सकेंगे डेट
एसडीएम पुनासा शिवम प्रजापति ने बताया कि जो श्रृद्धालु ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करने आना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिये “शीघ्र दर्शन” की व्यवस्था भी मंदिर प्रशासन द्वारा की गई है। इसके लिये वेबसाइट पर जाकर शीघ्र दर्शन का समय व दिनांक चयनित कर 300 रूपये का ऑनलाइन भुगतान कर दर्शन बुक करना होंगे।
डिजिटल टोकन दिखाने पर मंदिर में मिलेगा रिस्ट बैंड
इसके बाद संबंधित श्रृद्धालु को डिजिटल टोकन प्राप्त हो जाता है। ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में आने पर यह डिजिटल टोकन दिखाने पर एक “रिस्ट बैंड” उपलब्ध कराया जाता है, जिसके माध्यम से संबंधित श्रृद्धालु को शीघ्र दर्शन की सुविधा मंदिर प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दी जाती है और बिना किसी इंतजार के कम समय में “ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग” के दर्शन आसानी से हो जाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें