दिल्ली। भले ही कोरोना के चलते व्यापार और काम धंधे चौपट हो गए हों लेकिन ई कामर्स कंपनियों ने सेल के नाम पर जमकर पैसा कमाया।
दरअसल, अभी अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज आनलाइन शापिंग कंपनियों ने फेस्टिव सेल का आयोजन किया था। खास बात ये है कि ई-कॉमर्स कंपनियों ने पांच दिन के त्यौहार सेल में लगभग पच्चीस हजार करोड़ के समान बेच डाले। आनलाइन बाजार पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट ने बताया कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और मिंंत्रा जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने 16 से 20 अक्टूबर तक त्योहारी सीजन सेल शुरू किया था। इस दौरान ग्राहकोंं ने लगभग पच्चीस हजार करोड़ की खरीदारी कर डाली।
खास बात ये है कि कोरोना काल के बावजूद भी इस साल सेल में पिछले सालों के मुकाबले ताबड़तोड़ इजाफा देखने को मिला। जानकारों का कहना है कि ई-कॉमर्स कंपनियां दशहरा और दिवाली तक और भी सेल ला सकती हैं। अनुमान है कि इस साल कुल त्योहारी सेल 50 हजार करोड़ पार कर जाएगी जो पिछले साल की इसी अवधि से करीब दोगुनी रहेगी।
स्नैपडील का कहना है कि इन पांच दिनों में उसके प्लेटफॉर्म पर हुई कुल बिक्री में 80 फीसदी खरीदारी स्थानीय ब्रांड की रही।