अमेजन (Amazon) ने वीडियो गेमिंग डिवीजन से करीब 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. ये कदम लागत कम करने के लिए उठाया गया है. इससे पहले भी कंपनी (Amazon Company) कई हजार कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है. अमेरिकी कंपनी इससे पहले भी कई हजार लोगों को नौकरी से निकाल चुकी है. अब गेमिंग डिवीजन में काम करने वाले लोगों को भी छंटनी का दर्द झेलना पड़ेगा. कंपनी इंटरनल डेवलपमेंट प्लान में इन्वेस्ट करना जारी रखेगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार गेम्स के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस्टोफ हार्टमैन ने मंगलवार को कर्मचारियों को एक मेमो में लिखा कि हमारे रिसोर्स को हमारे कंटेंट पर फोकस करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने लिखा कि जैसे-जैसे हमारे प्रोजेक्ट्स आगे बढ़ेंगे, हमारी टीमें बढ़ती रहेंगी. रिपोर्ट में कहा गया है. निकाल दिए गए कर्मचारियों को पहले से ही सूचित किया जा रहा है.
नए प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम
अमेजन ने केवल एक इंटरनली डेवलप गेम रिलीज किया है. इस गेम का टाइटल न्यू वर्ल्ड है जिसके प्लेयर बेस में काफी कमी आई है. छंटनी के बावजूद सैन डिएगो स्टूडियो में एक प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. हालांकि, अभी इस प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया गया है. अमेजन के मॉन्ट्रियल स्थित स्टूडियो में भी एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जिसका ऐलान नहीं हुआ है.
जानिए Amazon के सीईओ एंडी जेसी ने क्या कहा
एक मेमो में अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग प्लान के दूसरे फेज का समापन किया. जेसी ने कहा, मैं यह साझा करने के लिए लिख रहा हूं कि हम अगले कुछ हफ्तों में लगभग 9,000 और ज्यादातर एडब्ल्यूएस, पीएक्सटी, विज्ञापन और ट्विच में पदों को कम करेंगे. अमेजन ने जनवरी में 18,000 पदों को समाप्त कर दिया. उन्होंने कहा कि हमने इस महीने अपने प्लान के दूसरे फेज को पूरा किया. इसमें हमें इन अतिरिक्त 9,000 रोल्स में कटौती की ओर अग्रसर किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक