नई दिल्ली. भू-राजनीतिक उथल- पुथल से एक ओर पश्चिम एशिया व यूरोप के कई देश खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दूसरी ओर, स्थिर सरकार और अर्थव्यवस्था में हो रही लगातार बढ़ोतरी से भारत में बंपर दिवाली मनाने की तैयारी है. सिर्फ ई-कामर्स प्लेटफार्म पर इस त्योहारी सीजन में करीब एक लाख करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की खरीदारी की उम्मीद की जा रही है. जाहिर है कि इससे घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को प्रोत्साहन मिलेगा और जीडीपी की बढ़ोतरी में भी मदद मिलेगी.

बता दें, पिछले साल त्योहारी सीजन में ई-कामर्स प्लेटफार्म के जरिये करीब 81,000 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी. भारत में ओणम से लेकर भाई दूज तक की अवधि को त्योहारी सीजन माना जाता है. इसे देखते हुए गत 27 सितंबर से ई-कामर्स प्लेटफार्म ने भारी छूट के साथ बिक्री शुरू की थी.

26,000 करोड़ के मूल्य के मोबाइल बिके

मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपाइंट टेक्नोलाजी की रिपोर्ट के हवाले से प्रकाशित हुई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक त्योहारी सीजन के पहले चरण (26 सितंबर- सात अक्टूबर) के दौरान ई-कामर्स प्लेटफार्म पर 26,000 करोड़ रुपये के मूल्य के मोबाइल फोन की बिक्री हुई है जो पिछले साल के त्योहारी सीजन से आठ प्रतिशत अधिक है. महंगे मोबाइल फोन की अधिक बिक्री हो रही है. 30,000 रुपये से अधिक के स्मार्टफोन की बिक्री में सात प्रतिशत की उछाल देखी गई.

डाटम इंटेलिजेंस ने जारी की रिपोर्ट रिसर्च कंपनी डाटम इंटेलिजेंस की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चालू त्योहारी सीजन में गत 26 सितंबर से लेकर तीन नवंबर तक 99,623 करोड़ रुपये के मूल्य की वस्तुओं की बिक्री आनलाइन प्लेटफार्म के जरिये होने की उम्मीद है. सभी आनलाइन प्लेटफार्म से अब तक 55,000 करोड़ से अधिक की बिक्री हो चुकी है. एक अन्य एजेंसी रेडसियर का अनुमान है त्योहारी सीजन में 1-1.2 लाख करोड़ रुपये के मूल्य की वस्तुओं की बिक्री आनलाइन प्लेटफार्म के जरिये होगी. ई-कामर्स प्लेटफार्म पर सबसे अधिक बिक्री मोबाइल फोन की हो रही है.