नई दिल्ली. देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की घोषणा की गई थी. अब तक इसकी 10 किस्तें लाभार्थी किसानों के खातों में ट्रांसफर हो चुकी हैं. 11वीं किस्त 31 मई को खातों में भेजी जाएगी. 11वीं किस्त से पहले किसानों से ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने कहा गया है.
पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है. इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से करा सकते हैं. आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं, उसे अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
किस्त के पैसे आएंगे या नहीं, ऐसे चेक करें
सबसे पहले पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं. अब फॉर्मर कॉर्नर में दिए गए Beneficiary List स्पेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां क्िलक करने पर खुलने वाले वेबपेज पर आपसे प्रदेश, जिला, सब जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी मांगी जाएगी. सभी जानकारी सही भरने के बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें. यहां आपके सामने एक लिस्ट होगी, इसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं. यदि आपका नाम लिस्ट में है तो आपके खाते में पीएम किसान निधि के 2000 रुपए आएंगे.
31 मई को आएंगे 2000 रुपए
आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थियों की तरफ से किसानों को हर साल 6000 रुपए दिए जाते हैं. इस रकम को तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है. पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त कब आएगी, इस बारे में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में बताया था कि पीएम मोदी 31 मई को 11वीं किस्त जारी करेंगे.
किस्त के लिए ई-केवाईसी जरूरी
पीएम किसान निधि के लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर यह है कि 11वीं किस्त से पहले ई-केवाईसी कराना जरूरी है. बिना ई-केवाईसी के 2000 रुपए नहीं मिलेंगे. यह रकम केवल उन किसानों के खाते में ही आएगी, जिन्होंने समय से ई-केवाईसी का काम पूरा कर लिया है. ऐसे में फटाफट अपने ई-केवाईसी प्रोसेस को पूरा कर लें ताकि आपको 11वीं किस्त से वंचित न होना पड़े.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक