नई दिल्ली. नंदनगरी में गुरुवार सुबह ई-रिक्शा में धमाके के साथ आग लग गई, जिससे ई-रिक्शा में बैठी तीन सवारी झुलस गईं. इलाज के दौरान 42 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया, जबकि महिला के पति और एक अन्य सवारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

आरोपी के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार हादसे की वजह ई-रिक्शा की बैटरी में किसी खामी की वजह से धमाका होना है. हादसे के बाद तो ई-रिक्शा चालक भाग गया था, लेकिन जब पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई तो चालक वापस आया और ई-रिक्शा भी ले गया. बाद में पुलिस की दूसरी टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां ई-रिक्शा न पाकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे पकड़ लिया.

आरोपी चालक की पहचान हर्ष विहार स्थित मंडोली निवासी 52 वर्षीय रतन लाल के रूप में हुई.