मुजफ्फरपुर। जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है, जहां अपराधियों ने बेरहमी से ई-रिक्शा चालक बैद्यनाथ पटेल (40) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घर के पास बांध के किनारे फेंक दिया गया। मृतक शनिवार शाम से लापता थे, जिनका शव रविवार को घर से महज 50 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ।

पैसे के लेन-देन बनी वजह

मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पहुंचकर हंगामा किया और उसके भाई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

सुबह निकले थे, शाम तक नहीं लौटे

मृतक के पड़ोसी रंजीत चौधरी ने बताया कि बैद्यनाथ पटेल शनिवार सुबह 6 बजे घर से ई-रिक्शा लेकर निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उन्हें इधर-उधर ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। देर रात 11:30 बजे के करीब शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

सिर और शरीर पर चोट के निशान

शव की स्थिति देखकर साफ पता चलता है कि मृतक की बहुत ही बेरहमी से हत्या की गई। शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं, विशेष रूप से सिर पर गंभीर चोट के संकेत मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

जांच में जुटी पुलिस और एफएसएल टीम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सिटी एसपी कोटा किरण ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही फॉरेंसिक टीम (FSL) भी जांच में जुटी हुई है। पुलिस मानवीय व तकनीकी दोनों आधारों पर जांच कर रही है।

परिवार में पसरा मातम

मृतक बैद्यनाथ पटेल के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। इस जघन्य हत्या के बाद परिवार और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारे की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।