Bihar News: शेखपुरा जिले के मेहुस थाना क्षेत्र में एक अमानवीय और शर्मनाक घटना सामने आई है. आरोप है कि मेहुस थाना प्रभारी प्रवीणचंद्र दिवाकर ने एक ई-रिक्शा चालक प्रदुमन कुमार को उसकी जाति पूछकर न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि थाने में ले जाकर जमीन पर थूककर जबरन थूक भी चटवाया.
परिवार का करता है गुजारा
प्रदुमन कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह रोज ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता है. सोमवार शाम लगभग साढ़े 7 बजे वह शेखपुरा से सवारी लेकर मेहुस गांव पहुंचा था. सवारी उतारने के बाद वह चौक की ओर बढ़ रहा था, तभी एक बुलेट सवार ने उसे ओवर टेक कर रोका और गालियां देने लगा. चूंकि वह व्यक्ति सादे कपड़ों में था, इसलिए प्रदुमन उसे पहचान नहीं पाया. बाद में पता चला कि वह मेहुस थाना प्रभारी हैं.
थाने में बेरहमी से पीटा
थानाध्यक्ष ने मौके पर ही गाली-गलौज करने के बाद पुलिस वाहन मंगवाकर प्रदुमन को पकड़वा लिया. फिर सड़क पर ही लाठियों से जमकर पीटा गया. इसके बाद उसका मुंह सूंघकर शराब पीने का आरोप लगाने की कोशिश की गई, लेकिन पुष्टि न होने पर थप्पड़ मारते हुए उसे थाने ले जाया गया. प्रदुमन का आरोप है कि थाने में भी उसे बेरहमी से पीटा गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.
थानाध्यक्ष ने पूछी जाति
थानाध्यक्ष ने उसकी जाति पूछी, जब उसने स्वयं को ब्राह्मण बताया, तो थानेदार ने कथित रूप से कहा- ब्राह्मणों को देखना भी पसंद नहीं है. इसके बाद उन्होंने जमीन पर थूका और प्रदुमन से जबरन थूक चटवाया. यह घटना उसी थाने में घटी, जहां आम नागरिक को न्याय मिलने की उम्मीद होती है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: कोसी नदी के कटाव से 80 से 90 मीटर का लूप टूटा, तेजी से खेतों में फैला पानी
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें