![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अतीश दीपंकर/भागलपुर: जिले में घर से ससुराल जा रहे ई-रिक्शा चालक के ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना भागलपुर शहर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के फाटक संख्या- 12 के बगल की है. घटना क बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़ ने मृतक का पहचान किया, जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दिया गया. सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे.
मौके पर हुई मौत
जानकारी के अनुसार मृतक इशाकचक स्थित अपने घर से ससुराल के लिए तबलपुर निकला था. रेलवे ट्रैक होते हुए वह ससुराल जा रहा था. कान में इयरफोन लगा हुआ था. जिसके कारण तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रेन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वह करीब 20 फीट दूर फेंका गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मरने वाले की पहचान इशाकचक थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप के रहने वाले मुन्ना पासवान के पुत्र गोलू पासवान के रूप में की गई है. गोलू ई-रिक्शा चलाकर अपने घर का भरण-पोषण करते था. इधर घटना के बाद मृतक के पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
ससुराल के लिए निकला था मृतक
मृतक के पिता मुन्ना पासवान ने बताया कि घर से ससुराल के लिए वह निकला था, रेलवे ट्रैक होकर पैदल तबलपुर ससुराल जा रहा था. इसी दौरान फाटक संख्या 12 के समीप हादसा हुआ है. इधर मौके पर पहुंची लोदीपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की करवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 24 फरवरी को भागलपुर आएंगे पीएम मोदी, भाजपा नेताओं ने की पटना में बैठक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें