अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन में इन दिनों सड़क पर ऑटो रिक्शा चालकों के बीच सड़क पर स्टंटबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही नजारा यहां देखने को मिला।जहां ड्राइवर ने जान जोखिम में डालकर 2 पहिए पर ई-रिक्शा चलाया। 2 दिन पहले भी ऑटो चालक के स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था। फिर पुलिस ने उस ऑटो चालक को जमकर सबक सिखाया था। बावजूद चालक अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। 

कृषि मंडी में 7 लाख की चोरी: दुकान से रुपयों से भरा बैग ले उड़े बदमाश, वारदात CCTV कैमरे में कैद

बता दें इसके पहले भी एक ऑटो चालक हरि फाटक ब्रिज पर स्टंट करता हुआ दिखाई दिया था और  जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले में पुलिस ने ऑटो चालक पर कार्रवाई भी की थी और घटना के बाद कान पकड़कर माफी भी मंगवाई थी। लेकिन फिर भी  इस तरह की घटनाएं  रुकने का नाम नहीं ले रही। 

दर्दनाक हादसाः खेत में खड़े ट्रैक्टर को युवक ने किया चालू, ट्रैक्टर सहित कुएं में जा गिरा, मौत

ऐसा ही एक दूसरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक ई रिक्शा चालक लोगों की जान को जोखिम में डालते हुए स्टंट करता हुआ हाईवे पर दिख रहा है। वायरल वीडियो उज्जैन के मुरलीपुरा का बताया जा रहा है। आपको बता दे स्टंट करते हुए ई रिक्शा चालक का वीडियो आसपास के लोगों के द्वारा बना लिया गया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। जिसके बाद अभी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि ई रिक्शा चालक हाईवे पर स्टंटबाजी करते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं लोगों के द्वारा इस पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि रिक्शा चालक ऐसा करके ना केवल अपनी जान जोखिम में डाल रहा है, बल्कि अन्य लोगों की जान को भी इससे बड़ा खतरा है।  ई रिक्शा चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।