रिपोर्ट- चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। दुर्ग में ई-रिक्शा की बैटरी फटने का मामला सामने आया है। बैटरी फटने से रिक्शा चालक घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। ई-रिक्शा की बैटरी फटने का यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला है।

शिक्षक नगर निवासी ऋषि ताम्रकार प्रतिदिन की तरह ई-रिक्शा घर से निकालने से पहले घर में उसकी सफाई व बैटरी चेक कर रहा था। उसी दौरान बैटरी में जमें कार्बन को साफ करते वक्त अचानक बैटरी में ब्लास्ट हो गया। बैटरी फटने से उसका एसिड उसकी आंख व शरीर पर पड़ा।

एसिड पड़ने से आंखों में गंभीर चोंट आई है। इसके साथ ही उसके शरीर में भी कई जगह चोंट लगी है। घटना के बाद उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी छुट्टी कर दी गई है।