स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है, अभी अपने इसी न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय टीम ने कीवी टीम के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया. और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अपने इसी दौरे में 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-0 से सीरीज गंवा चुकी है. अब क्लीन स्वीप का खतरा भारतीय टीम पर मंडराने लगा है.
ठीक इसी तरह से क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और बिगड़ते रहते हैं कभी किसी के नाम रहता है और कभी किसी के नाम हो जाता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में रविंन्द्र जडेजा टीम इंडिया को हार से तो नहीं बचा सके लेकिन संघर्ष भरी पारी खेलते हुए 73 गेंद में 55 रन बनाए, अपनी इस पारी में 2 चौका और एक सिक्सर भी लगाया. और इसके साथ ही रविंन्द्र जडेजा ने कपिल देव और एम एस धोनी से इस खास मामले में आगे निकल गए.
दरअसल, रविंन्द्र जडेजा ने नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए सातवीं बार अर्धशतक जमाया, और इस मामले में धोनी-कपिल को पीछे छोड़ दिया, क्योंकि कपिल देव और एम एस धोनी ने नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए 6-6 बार अर्धशतक लगाया है, जडेजा ने कीवी टीम के खिलाफ अभी हाल ही में अर्धशतक लगाकर दोनों से आगे निकल गए. रविंन्द्र जडेजा का ये 12वां अर्धशतक था.