Earkart IPO: हेल्थटेक कंपनी Earkart Limited के IPO की लिस्टिंग ने निवेशकों को रोमांचित कर दिया. 3 अक्टूबर को कंपनी के शेयर की शुरुआत BSE SME प्लेटफॉर्म पर 135.50 रुपये पर हुई, जो इश्यू प्राइस 135 रुपये प्रति शेयर से सिर्फ 0.37% ऊपर थी. शुरुआत भले ही साधारण रही, लेकिन जल्द ही स्टॉक ने रफ्तार पकड़ ली और देखते ही देखते 5% चढ़कर 142.25 रुपये तक पहुंच गया, जहां इसने अपर सर्किट भी छू लिया.
Also Read This: WeWork India का 3,000 करोड़ का दांव, IPO खोलते ही निवेशकों में मची हलचल, जानिए 10 अहम डिटेल

कंपनी का बिजनेस मॉडल (Earkart IPO)
Earkart लिमिटेड आंकड़ों और उपलब्धियों के साथ सामने आने वाली ऐसी कंपनी है, जो हियरिंग एड्स और उनसे जुड़ी एक्सेसरीज में विशेषज्ञता रखती है. इसके प्रोडक्ट रेंज में शामिल हैं:
- RIC (Receiver-in-Canal)
- IIC (Invisible-in-Canal)
- BTE (Behind-the-Ear)
- ITE (In-the-Ear)
- ITC (In-the-Canal)
- CIC (Completely-in-Canal)
इसके साथ ही, कंपनी दिव्यांगजनों के लिए कई सहायक उपकरण भी बनाती और वितरित करती है, जिनमें एडजस्टेबल फोल्डेबल वॉकर, MSIED (Multi-Sensory Integrated Educational Development) और TLM (Teaching Learning Material) शामिल हैं. कंपनी अपने उत्पाद भारत और विदेशों में क्लीनिकों व डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स के नेटवर्क के जरिए बेचती है.
Also Read This: नया फीचर उड़ाएगा WhatsApp की नींद: Android TV के लिए Arattai बना पहला मैसेजिंग ऐप, अब टीवी पर भी होगी चैटिंग और कॉलिंग
IPO की जानकारी (Earkart IPO)
- कंपनी का 49.26 करोड़ रुपये का IPO 25-29 सितंबर के बीच खुला था.
- इसमें से 44.75 करोड़ रुपये के 33 लाख नए शेयर जारी किए गए.
- जबकि 4.51 करोड़ रुपये के 3 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे गए.
सब्सक्रिप्शन की स्थिति:
- कुल मिलाकर IPO 1.28 गुना भरा.
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 1.63 गुना सब्सक्राइब हुआ.
- रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा केवल 0.35 गुना ही भरा.
Also Read This: इस डिफेंस स्टॉक में छिपा बड़ा दांव, विदेशी साझेदारी से खुला नए मुनाफे का रास्ता, सालाना होगी करोड़ों की कमाई!
कंपनी की वित्तीय स्थिति (Earkart IPO)
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के प्रदर्शन ने निवेशकों को भरोसा दिलाया:
- आय (Revenue) में 35% की वृद्धि हुई और यह 43.19 करोड़ रुपये पहुंच गई (पिछले साल 31.97 करोड़ रुपये थी).
- शुद्ध मुनाफा (Net Profit) में 125% की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज हुई, जो बढ़कर 6.88 करोड़ रुपये हो गया (FY24 में 3.06 करोड़ रुपये था).
- हालांकि, FY25 में कंपनी पर कुल 4.96 करोड़ रुपये की उधारी थी.
Earkart की लिस्टिंग ने शुरुआत में साधारण तस्वीर पेश की, लेकिन कुछ ही देर में स्टॉक ने ऐसा मोड़ लिया जिसने निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. यह IPO कंपनी के मजबूत बिज़नेस मॉडल और बेहतर वित्तीय प्रदर्शन पर भरोसे को दर्शाता है. अब नजर इस बात पर होगी कि आने वाले हफ्तों में यह स्टॉक अपनी ग्रोथ की दिशा किस ओर तय करता है.
Also Read This: EMI न चुकाई तो मोबाइल-टीवी होगा लॉक, RBI ला रहा नया सिस्टम, कर्ज वसूली का पक्का इंतजाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें