रायपुर. झीरम घटना को लेकर पहले पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा था कि दाल में कुछ काला है. डॉ रमन सिंह आयोग के सामने गवाही से क्यों इनकार कर रहे हैं. इस वार पर भाजपा ने पलटवार ट्वीट किया है. भाजपा ने अपने ट्वीट में कहा है कि झीरम घटना के समय तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह एवं यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को गवाही देने के लिए पहले बुलाएं. न्यायिक आयोग को पत्र लिखें क्योंकि इन दोनों को NIA जांच के विषय में सबसे ज्यादा जानकारी होगी. बड़बोले भूपेश में हिम्मत है तो वे तुरंत पत्र लिखकर दिखाएं.

पूर्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल इस मामले को लेकर अब ट्वीट किया था. भूपेश बघेल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था सरकार एक तरफ कहती है कि जाँच होनी चाहिए तो फिर जाँच कराने से घबरा क्यों रही है ?  हमे मालूम है कि सरकार इस मामले में फंसी हुई और दाल में काला है. तभी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह इस मामले में गवाही से इंकार कर रहे हैं.