रायपुर. विटामिन B17 खाने से और नारियल पानी पीने से सभी कैंसर का शर्तिया इलाज का दावा और भरोसा करने वाले सभी लोग ध्यान दें, आज विश्व कैंसर दिवस है. यह इस जटिल बीमारी को और समझने, इलाज को अधिक उपयोगी, ज्यादा सुलभ और कम नुकसानदेह बनाने की कोशिशों को सम्मान देने के साथ लोगों में व्याप्त कई तरह के वहम को भी दूर करने के लिए भी मनाया जाता है.

वर्तमान में हम बहुत ज्यादा मात्रा में कैंसर देख रहे है, अनियमित जीवन शैली, बढ़ता प्रदूषण, दूषित और केमिकल युक्त पानी, भूमि, हवा, खाद्य पदार्थ, विकरण ये सब इसके कारण तो है ही, ज्यादा जानकारी और आसानी से उपलब्ध जांचों से इनकी पहचान भी अब आसान हो गए है. जिससे हम अब ज्यादा मात्रा में और शुरुआती स्टेज में इनको देख और पहचान सकते है.

इसे भी पढ़ें – एक्ट्रेस Malaika Arora ने पहना इतना बोल्ड आउटफिट, हो गईं ऊप्स मोमेंट का शिकार … 

कैंसर कोई एक बीमारी नहीं है, यह बहुत सी बीमारियों को दिया गया एक सयुंक्त नाम है. किसी एक अंग में ही विभिन्न प्रकार के कैंसर हो सकते है और एक ही कैंसर अलग-अलग स्टेज में हो सकता है. प्रभावित अंग, कैंसर का प्रकार और स्टेज का इलाज के प्रकार और ठीक होने की संभावना दोनों में बहुत प्रभाव पड़ता है. स्वस्थ जीवन शैली हमेशा आपको बीमारियों से बचाने में सहायक होती है, पर यह सीट बेल्ट लगाने और धीमे गाड़ी चलाने के जैसा है. जिससे आपके एक्सीडेंट होने की संभावना कम होगी और एक्सीडेंट होने पर आपके ज्यादा चोटिल होने की संभावना भी कम करेगा, पर फिर भी सभी सावधानियों के बाद भी आपका एक्सीडेंट हो सकता है और आपको जानलेवा चोट लग सकती है.

इसे भी पढ़ें – एक्टर Ramesh Deo का हार्ट अटैक से निधन, 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है काम … 

इसी प्रकार कैंसर किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकता है. उदाहरण के लिए धूम्रपान करने वाले, फैक्ट्रीज या mines में काम करने वाले, अल्कोहल लेने वाले या कुछ विशेष बीमारियों जैसे हेपेटाइटिस B और C वाले लोगों को इसकी संभावना ज्यादा है, पर हो ये किसी को भी सकता है. आप इसको B17 और कोकोनट वाटर जैसे बातों से न रोक सकते है न ठीक कर सकते है, हां, इन सब बातों से आपके इलाज में देरी जरूर होगी.

जल्द जांच, जल्द पहचान और जल्द इलाज, आज भी कैंसर से निदान के प्रमुख स्तंभ है. स्वस्थ जीवनशैली जरूरी है और इसके लिए आपको किसी बीमारी, महामारी का इंतेजार नहीं करना, पर इसके बाद भी यदि कोई बीमारी आपको हो जाए तो उसका उचित, प्रामाणिक इलाज (यदि उपलब्ध है) जरूर ले.